होटल छगन–मगन मारपीट प्रकरण के दो आरोपी युवक दबोचे
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 8 दिसम्बर 2025।
नेशनल हाइवे स्थित होटल छगन–मगन पर वर्ष 2024 में हुई मारपीट की पुरानी घटना में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार के अनुसार, अनुसंधान के दौरान बेनिसर गांव के मदनलाल जाट (20) और रामूराम जाट (22) को मारपीट करने तथा गंभीर चोटें पहुँचाने का जिम्मेदार पाया गया।
रविवार को पुलिस टीम ने दोनों को दबोचकर थाने की हवालात में बंद किया, जहाँ उनसे पूछताछ जारी है। मामले की अगली कार्रवाई के तहत आज सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।











