दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला की समाप्त, पुलिस जुटी जांच में
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को अलग अलग मामले में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहले मामले में यहां हाईवे पुलिया के पास निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी छत वाली लोहे की सीढ़िया में फंदा लगाकर एक श्रमिक ने जान दे दी। श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि 26 वर्षीय राजू जोना पुत्र सादु चरण जोना निवासी चंदनपुर उड़ीसा ने आज सुबह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। नेशनल हाईवे पुलिया के पास निर्माणाधीन इमारत में राजू पलंबर का काम करता था पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरे मामले में मोमासर निवासी 25 वर्षीय युवक बाबूलाल पुत्र हेमाराम जाट ने अपने खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए और पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।