समाचार गढ़, 18 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालुबास निवासी गोरधन जाट ने समाजसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपनी एंबुलेंस 15 दिनों के लिए निशुल्क सेवा हेतु डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट को दे दी। वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस किसी तकनीकी कारणों से खराब हो गई थी, जिससे आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या का समाधान करते हुए गोरधन जाट ने अपने सेवा भाव का परिचय दिया और ट्रस्ट की एंबुलेंस के ठीक होने तक अपनी एंबुलेंस निशुल्क प्रदान की।
इस मानवीय कदम के लिए ट्रस्ट ने गोरधन का सम्मान किया और उनका आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि सेवा के लिए बहुत धन होना आवश्यक नहीं है, बल्कि सेवा भाव होना चाहिए। गोरधन जाट ने इस बात को साबित करते हुए दिखाया कि सच्ची सेवा भाव से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। गोरधन जाट का यह कदम उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो समाजसेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। उनका यह योगदान दर्शाता है कि समाज में बदलाव लाने के लिए सिर्फ संसाधनों की ही नहीं, बल्कि सेवा भाव और समर्पण की भी आवश्यकता होती है।