सनातन श्मशान भूमि मुक्तिधाम समिति कालू रोड स्थित परिसर में बुधवार को दोपहर करीब 2:15 बजे दूब घास में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ने लगी । मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि इससे पहले भी दो बार इसी स्थान पर अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी की जा चुकी है, लेकिन अब तक इन शरारती तत्वों का सुराग नहीं मिल पाया है।











