समाचार गढ़, 18 दिसम्बर 2024। बीकानेर जिले के खाजूवाला में कस्बे में एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने स्कूल से घर लौट रही थी, तभी स्विफ्ट कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की कार कैद हुई है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है और लोगों में रोष है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर एक नामजद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला कर रहे है।
स्कार्पियो की टक्कर से मचा हड़कंप, पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार
समाचार गढ़, 5 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। सेरूणा थाना क्षेत्र के पुनरासर गांव में स्थित बैंक में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बैंक अधिकारियों ने कुछ व्यक्तियों…