समाचार गढ़, 22 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय अणुव्रत समिति द्वारा सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साहवी कुंथुश्री के सानिध्य में प्रातः प्रवचन में अणुव्रत प्रबोधन प्रतियोगिता-2024 के बैनर का अनावरण किया गया व पुस्तक व प्रश्न पुस्तिका की प्रथम प्रति साध्वीश्री को भेन्ट की गई।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, मंत्री रणवीर सिंह खिच्ची, प्रचार प्रचार मंत्री अशोक झाबक, प्रतियोगिता प्रभारी पवन कुमार सेठिया, ओसवाल पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष शेखरचन्द दूगड़, प्रमोद बोथरा, कमल सिंह झाबक, हरीश डागा, राजू हीरावत, वरिष्ठ श्रावक भामाशाह की मोहनलाल सिंघी, प्रकाश बरड़िया, चौथमल कोठारी, तिलोकचन्द हीरावत, श्रवणलाल शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रभारी पवन कुमार सेठिया ने प्रतियोगिता की सम्पूर्ण जाजकरी दी। व अधिकाधिक संस्था में भाग लेने की प्रेरणा दी। साध्वी कुंथुश्री ने सभी भाई बहनों से आचार्य महाप्रज्ञ की कृति’ “शक्ति के स्त्रोत” आधार पुस्तक के स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी। विजय सिंहजी सुमति पारख (सिलिगुडी) के अर्थ सहयोग से पुस्तक व प्रश्न पुस्तिका निःशुल्क प्रतियोगियों को देने की घोषणा की गई।
संस्था के प्रचार प्रसार मंत्री अशोक झाबक ने अनुविभा सोसायटी द्वारा देश भर में किए जा रहे कार्यक्रमों का फोल्डर साध्वीश्री जी के चरणों में भेन्ट किया। कालू व लूणकरणसर में विराजित चारित्रात्माओं को भी वहाँ जाकर कार्यक्रमों का फोल्डर भेन्ट किया गया।