3 साल से फरार आरोपी को यूपी पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास से गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ रही।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के कलेक्टर गंज थाने में वर्ष 2022 में दर्ज नकदी चोरी के मामले में वांछित श्याम सुंदर प्रजापति पुत्र कान्हाराम, निवासी मोमासर बास, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। आरोपी पर कानपुर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
आरोपी के घर आने की सूचना पर एसआई जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दी और युवक को घर से पकड़ लिया।
स्थानीय एसआई मोहनलाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कानपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।










