समाचार गढ़, 20 मई, उत्तराखंड। 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिन प्रति दिन बढ़ती भक्तों की संख्या के चलते व्यवस्था चरमरा गई है। लंबी लंबी कतारों से लेकर वाहनों के लगे जाम के बीच लोग दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते नजर आ रहे है। ऐसे में अब चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए है। चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद किए गए है। यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए गए है। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सरकार ने तीर्थयात्रियों से पंजीकरण के दौरान दी गई तारीख पर ही दर्शन करने, तथा मेडिकल हिस्ट्री नहीं छुपाने का भी अनुरोध किया है. ताकि यात्रा सुखद रहे। पंजीकरण तारीख से पहले ही श्रद्धालु भारी तादात में पहुंच रहे है। जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या बेहताशा बढ़ने से व्यवस्था बिगड़ने लगी है। यही कारण है कि चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…