समाचार-गढ़, 20 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर के मोमासर बास में वाल्मिकी समाज द्वारा क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने वाल्मिकी समाज की श्मशान भूमि की नवनिर्मित चारदीवारी का लोकार्पण भी किया। इस लंबित मांग को पूरा करने पर वाल्मिकी समाज के गणमान्य नागरिकों के नेतृत्व में विधायक महिया को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और बाबा साहब का चित्र व प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक महिया ने कहा कि गरीब, पिछड़े व वंचित तबके के उत्थान के लिए हमेशा इनका भरपूर सहयोग कर हक व अधिकारों के प्रति सजग किया है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद श्रीडूंगरगढ़ शहर की मुख्य समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी है। जिसके चलते शहर को ट्रोमा सेंटर, उप जिला अस्पताल, ड्रेनेज सिस्टम कन्या महाविद्यालय सहित बड़ी बड़ी सौगातें दिलवाई गई है। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज को सफ़ाई कर्मचारियों की भर्ती में 66 प्रतिशत एवं इससे अधिक पदों पर प्राथमिकता से लगाने के लिए सरकार के समक्ष लगातार मांग रखी और विधानसभा में भी मुद्दा उठाया। विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में सफ़ाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान माकपा नगर अध्य्क्ष कॉमरेड रामेश्वर लाल बाहेती, कॉमरेड निर्मल वाल्मीकन , कॉमरेड मगतू राम वाल्मीकि , चेनरूप तेजी, हरी शिखवाल, तिलोक चंद नायक बाबूलाल ,देवकिशन , प्रकाश चंद मलघट ( पार्षद ) हनुमान मेघवाल (पार्षद) व वाल्मीकि मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेंद्र वाल्मीकि , अजय वाल्मीकि मैनेजमेंट, पंकज , गौतम, अमित, सोनू, बजरंग, भरत,विमल, सरदार,सूरज, श्रीकान्त एवं बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज की महिलाएँ, युवा एवं नागरिक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…