समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आज शनिवार को दोपहर 2 बजे विश्व हिंदू परिषद प्रखंड की बैठक वीएचपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी द्वारा आयोजित की गई। इस बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर व प्रांत कार्यालय प्रमुख प्रेम सिंह भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धर्म रक्षा निधि समर्पण के बारे में जानकारी दी। इसके साथ 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह पर चर्चा की गई। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी व मंत्री संतोष बोहरा ने श्रीडूंगरगढ़ में 8 महीनो में जो कार्यक्रम हुए उन कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ संयोजक के रूप में विमल शर्मा (लालजी) को नियुक्त किया। इस दौरान भैराराम डूडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनांक 2 जनवरी 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 03 – Jan – 2025 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि चतुर्थी 11:41 PM 🔅 नक्षत्र धनिष्ठा 10:22 PM 🔅…