समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को है। इसको लेकर कल शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद कि बैठक पारासर मन्दिर में हुई जिसमें वार्ड नम्बर 35 ओर 40 के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड प्रमुख से लेकर गल्ली प्रमुख तक ज़िम्मेवारी दी गई और समाज को संगठीत करने का संकल्प दिलाया। इस दिन प्रत्येक घर में उत्सव मनाया जाए और ये दिन यादगार बने इसके लिए बैठकों का दौर चल रहा है। बैठक में विहिप के जिला मंत्री जगदीश स्वामी, भैराराम डुडी, प्रदीप जोशी, सन्तोष बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में रजत आसोपा, अरूण जोशी, विमल शर्मा, अनिल सिकलिकर, चन्द्र प्रकाश नाई, प्रशांत पुरोहित, छोटे पुरोहित,राहुल,बलराम,विष्णु,राजकुमार,शिव,सन्तोष विनायकिय, अनिल, घनश्याम, महेश, शिवम्, भैरूदान, चन्द्रप्रकाश, अशोक नाई, कन्हैयालाल, शिवशंकर, गणेश, सादुलसिंह, श्यामसुन्दर, सुर्यप्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। विहिप मंत्री सन्तोष बोहरा ने बताया कि दीपावली से पहले पूरे शहर में बजरंग दल कि वार्ड इकाई और गल्ली प्रमुख का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है ओर आज कालुबास वार्ड 2 व 3 आडसर बास वार्ड नम्बर 26, 27, 28 मोमासर बास वार्ड नम्बर 5, 6, 34 प्रताप बस्ती वार्ड नम्बर 15 कि सभी अलग अलग बैठकें रखी गई है और कार्यकर्ता में बजरंग दल से जुड़ने का ज़ोरदार उत्साह बना हुआ है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…