समाचार गढ़, 18 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। महंगे ब्याज का लालच देकर लाखों रुपये डकारने वाली कंपनी PACL India LTD के खिलाफ निवेशकों ने मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित निवेशकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करेंगे।
पीड़ित निवेशक रामकिशन माली ने बताया कि करीब 13 वर्ष पूर्व कंपनी ने महंगे ब्याज का लालच देकर झांसा दिया, जिसमें मैंने हजारों रुपये निवेश किए। इसके बाद कंपनी के आलाधिकारियों ने दूसरे निवेशकों के रुपये भी निवेश करवाए।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे समेत आसपास के क्षेत्र से सैंकड़ो लोगों ने छह साल के लिए लाखों रुपये निवेश करवाए। झांसे के बाद कंपनी ने रामकिशन माली को एजेंट घोषित किया। कंपनी ने एजेंट के माध्यम से अन्य निवेशकों के लाखों रुपये निवेश भी करवाए।
निवेश के छह साल पूरे होने के बाद जब निवेशकों ने कंपनी के दफ्तरों में संपर्क किया तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया। निवेशकों का आरोप है कि कंपनी ने अपने ऑफिस बंद कर दिए। उसके बाद से निवेशक अपनी मूल रकम लेने के लिए दर दर ठोकरें खा रहे है।
एजेंट रामकिशन का कहना है कि कंपनी से पीड़ित निवेशक रुपये लेने के लिए उन पर मानसिक दबाव बना रहे है। बुधवार को पीड़ित निवेशकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर हमारे खून पैसे की कमाई वापिस नहीं मिली तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इस दौरान संजय कुमार दुबे, सुभाष प्रजापत, राजेन्द्र पुरोहित, नानूराम पूर्व पार्षद, रवि सुनार, संतोष प्रजापत, धर्मादेवी, रोशन सहित अन्य पीड़ित परिवार मौजूद रहे।