Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontउदरासर में ग्राम सेवा सहकारिता समिति के चुनाव सम्पन्न, 6 गांवों से...

उदरासर में ग्राम सेवा सहकारिता समिति के चुनाव सम्पन्न, 6 गांवों से ये हुए विजयी

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़।
ग्राम उदरासर चल रहे ग्राम सेवा सहकारिता समिति चुनाव में कल वोटिंग शांति पूर्वक सम्पन हुई सुबह 10 बजे से लेकर साम 6बजे तक से मतदान हुआ आज सुबह 10 बजे वोटो की गिनती शुरू हुई। ग्राम सेवा सहकारिता समिति में 6 गांव हैं जिसमे ग्राम उदरासर, धोलिया, लाधरिया ,जालबसर ,बिरमसर ओर लाखनसर हैं चुनाव बड़े रोचक मोड में यहां वार्ड 12 हैं जिसमे 1 नम्बर वार्ड में डूंगरराम को 50 वोट मिले वही इनके सामने दानाराम को 32 वोट मिले इसमें डूंगरराम जीते । वार्ड 2 नम्बर में तुलछिराम गोदारा को 64 वोट व इनके सामने जोराराम को 21 वोट मिले तुलछिराम जीते।वार्ड 3 में सहीराम को 41 वोट व अशोक कुमार को 37इसमें सहीराम जीते, वार्ड 4 में निर्विरोध चुनाव था और वार्ड 5 में आशाराम को 36वोट मिले व धूड़ाराम को 39 वोट मिले धूड़ाराम रहे विजय। वार्ड 6 में रामूराम को 50वोट व श्रवणकुमार को 25 वोट मिले रामूराम विजय रहे। वार्ड 7 में राजदेवी को 38ओर अछनकवर को 39 वोट अच्छनकवर जीते। वार्ड 8 में मुनिराम को 36ओर राजूराम को 35 मिले इस मे मुनिराम जीते। वार्ड 9 में रामनिवानी को 34वोट ओर सोहनराम को 43 मिले इसमें सोहनराम जीते। वार्ड 10 में भूपनाथ को 4ओमप्रकाश को 33 ओर लेखराम 33को वोट मिले इसमे वार्ड टाई रहा चिठी खेल में ओमप्रकाश जीते।वार्ड 11 में रामेश्वर को 49ओर रेवंतराम को 39, रामेश्वर विजय रहे।वार्ड 12 में अऋणी उमीदवार के रूप में दुर्गाराम को 161ओर मोहनराम को 92वोट इसमें दुर्गाराम इतने वोट से जीते।

सभी फ़ोटो पवन सारस्वत, उदरासर

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन