समाचार गढ़, 20 मई, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गाँव इंदपालसर बास हीरावतान के ग्रामीणों ने सराहनीय काम किया है। ग्रामीणों ने अपने ही गांव की बेटी का मायरा भरा है। समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने बताया कि गांव की बेटी के सहयोग के लिए सभी ग्रामीण आगे आए। अपने ही गांव की बेटी भंवरी देवी भाट का मायरा (भात) भरा। भंवरी देवी के पौत्री की शादी में एक जोड़ी पायल, कपड़े, बारात के खाने का सामान और 11 हजार रुपये नगदी, शादी का पूरा व्यय कर सहयोग किया। इस अवसर पर गाँव के ग्रामीण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी स्टाफ का भी सहयोग रहा।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…