समाचार गढ़। आज ग्राम पूनरासर के ग्रामीणों ने विधायक जन सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर पुनरासर को उपतहसील सूडसर से हटाकर पुनः श्रीडूंगरगढ़ तहसील में शामिल करने का विधायक ताराचंद सारस्वत के नाम का ज्ञापन विधायक पुत्र शिव सारस्वत को ज्ञापन सौपकर मांग की तथा ग्रामवासियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पूनरासर गांव को सूडसर उपतहसील में शामिल करने से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं उपतहसील में पर्याप्त कार्मिकों के न होने से ग्रामीणों के काम नही हो पाते और तहसील संबंधित सभी कार्यों के लिए हमें श्रीडूंगरगढ़ ही जाना पड़ता हैं इसलिए पूनरासर ग्राम को श्रीडूंगरगढ़ तहसील में शामिल करवाने का आग्रह किया। ज्ञापनकर्ता में जगदीश पारीक, हुक्मनाथ, दुर्गाराम, रणजीत, मोहननाथ, रामेश्वर नाथ, राजुनाथ, नथानाथ, जगदीश सिद्ध, मुन्नीनाथ, किशननाथ, मोहननाथ, बेगनाथ, झूमर, मालाराम, रामप्रताप, सीताराम, फुसनाथ, साहबनाथ, प्रेमानाथ, पदम नाथ, ओमनाथ आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…