समाचार गढ़, श्रीगंगानगर, 8 सितम्बर 2025।
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने सोमवार को गंगानगर जिले के आरएसएलडीसी कौशल प्रशिक्षण केंद्र, CH. HDS सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया और उनकी राय जानी। उन्होंने कपड़े से तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन कर प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की।
सुथार ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और ऐसे कार्यक्रम रोजगार सृजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और इसे रोज़गार व उद्यमिता से जोड़ें।
इसी क्रम में सूरतगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों ने समाज के गणमान्य लोगों के साथ जन संवाद किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सरदार सरपाल, मंडल अध्यक्ष गौरव बलाना, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश जांगिड़, सुभाष राजोतिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













