समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अब मोबाइल टावरों का विरोध आए दिन देखने को मिल रहा है और इसका मुख्य कारण इस पर लगे उपकरण से निकलने वाले रेडिएशन के खतरे से है। यही वजह है कि सभी जगहों पर मोहल्ला के लोगों द्वारा टावर लगाने का विरोध किया जाता है आज वार्ड नंबर 22 के नागरिकों ने भी मोबाइल टावर लगाने को लेकर अपना विरोध जताया है। टॉवर के विरोध में यूथ कांग्रेस जिला महासचिव गोल्डन तंवर के साथ वार्ड के लोगों ने टावर रुकवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि मकान मालिक दाऊद अली को बार-बार मना करने के बाद में भी मोबाइल टावर लगाने की जिद पर अड़े हुए हैं। इस दौरान उमरदीन, इब्राहीम तंवर, हाजी कासम, सलीम तंवर, श्रवण, सत्यनारायण, मदन सोनी, गौरीशंकर सुनार, रामचन्द्र सुनार, शिवलाल, रामवतार, हारून बहलिम, चाँद, भागीरथ सोनी, बाबूलाल, तनवीर बहलिम,अदरिश, यासिन, माजिद, मोहम्मद रजा, असग़र, अनिल, मांगीलाल, सलीम खान, रमजान, इमरान, सूफियान बहलिम, नदीम आदि मौजूद रहे।
हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो जनों की मौत
समाचार गढ़, 27 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर-जयपुर हाईवे पर आज बड़ा हादसा हुआ है। बिग्गाबास रामसरा स्टैंड के निकट दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस भीषण टक्कर में दो लोगों की…