मौसम अलर्ट। बीकानेर संभाग सहित कई जिलों में 19 व 20 फरवरी को बारिश की संभावना
समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 फरवरी को उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इस परिसंचरण तंत्र की वजह से 19 व 20 फरवरी को राजस्थान के पांच संभागों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो इन पांच संभागों में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जयपुर सहित 17 जिलों में कई जगह पर बारिश होने के साथ ओले गिर सकते हैं। बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरु , जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, नागौर, टोंक , भरतपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, फतेहपुर में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दूसरी ओर किसानों का कहना है कि अगर बरसात होती है तो फसलों को भरपूर फायदा मिलेगा तथा साथ ही किसानों का मानना है कि अगर बरसात के साथ ओला वृष्टि हो गई तो फसलों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। क्योंकि अगेती सरसों मैथी की फसल को नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इस बार मौसम का अच्छा साथ मिलने से खेतो में सरसों,चना, मैथी, ईसबगोल, गैहू,सहित सभी फसलें अच्छी दिखाई दे रही है।अगर ओला वृष्टि ना होकर बरसात हो जाती है तो बम्फर पैदावार की उम्मीद किसानों को है।