समाचार गढ़, 02 जून, राजस्थान। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि, कुछ हिस्सों में अभी भी लू का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
इन इलाकों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर और भरतपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने और अधिकतर हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है। वहीं, कल दोपहर में जयपुर और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी होने से भीषण गर्मी से राहत मिली। अगले दो-तीन दिन में राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू से राहत मिलने की संभावना है।
मानसून पूर्व बारिश से उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार मानसून केरल पहुंच चुका है। इसके साथ ही यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानकों के अनुसार अगर इसकी गति सही रही तो जून के आखिरी सप्ताह तक यह राजस्थान में दस्तक दे देगा. इससे पहले प्री-मानसून की बारिश ने भी प्रदेश के कई इलाकों को भिगोना शुरू कर दिया है, जिससे धूप और गर्मी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है।