सर्दी तोड़ रही रिकार्ड पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंचा अगेती फसल को नुकसान की आशंका टनटार से छूटी धूजणी कोहरे की आगोश में लिपटा श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र
पिछले दो दिनों से सर्दी रिकॉर्ड सीमा के चरम पर पहुंच गई है। हाड़कंपाने वाली सर्दी से आमजन के साथ-साथ जीव जंतुओं की धूजणी भी छूट पड़ी है। लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तेज ठंड के चलते अगेती फसल को नुकसान की आशंका प्रबल हो गई है। वही कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी के कारण पेड़ पौधे भी मुरझाने लगे हैं। बुजुर्गो का कहना है कि कोड़ियो पालो सरसो की अगेती फसल के लिए नुकसान करेगा । कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि तेज सर्दी में किसान खेत की मेड पर अलाव जलाकर धुआं करें । मौसम विभाग ने 3 दिन शीतलहर का अलर्ट जारी कर रखा है। सातलेरा गांव के बुजुर्ग किसान लिछमण राम जाखड़ का कहना है कि लगातार कोहरे का आना फसलों के लिए शुभ संकेत है। बुधवार को जान सुबह घना कोहरा छाया रहा तो दिन भर चुभती ठंडी हवा आमजन को प्रभावित कर रही थी रात गहराने के साथ ही कोहरे ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र को फिर से अपनी आगोश में लिपटा लिया । गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा जो सुबह 10:00 बजे तक जारी रहा ।
दूसरी ओर घने कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा । वाहन चालक हेड लाइट के सहारे रेंगते हुए चलते नजर आए। घने कोहरे के चलते हाईवे पर हादसों की आशंका भी बढ़ गई है।