श्री भोमियाजी भरोसे अति सुपरफास्ट संघ हुआ रवाना
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 28 सितंबर 2023। जी एस शर्मा सातलेरा। गांव से आज शाम को श्री भोमियाजी भरोसे अति सुपरफास्ट संघ हनुमान जी भोमियाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रवाना हुआ।श्री भोमियाजी भरोसे अति सुपरफास्ट संघ के गोपीराम जाखड़ ने बताया कि संघ में 15 सदस्य सालासर पैदल धोक लगाने के लिए रवाना हुए हैं।जाखड़ ने बताया कि संघ पूरी रात बिना रुके सौ किलोमीटर की दूरी तय कर सुबह सालासर बालाजी महाराज के धोक लगायेगा । संघ के साथ साथ एक सेवा वाहन भी रवाना हुआ है जिसमे यात्रियों के लिए चाय पानी मेडिकल की व्यवस्था की गई है।संघ आज शाम को बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रोही स्थित श्री प्रकाश भोमिया जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर में धोक लगाते हुए रवाना हुआ।