समाचार-गढ़, 23 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में रहने वाली परमादेवी पुत्री मोटाराम पत्नी नारायणराम जाट ने जरिये इस्तगासे मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी चन्दा पुत्री बेगाराम पत्नी राजू खाती निवासी मालसर तहसील सरदारशहर, राजू खाती पुत्र बेगाराम जांगिड़, लीलाधर पुत्र राजू खाती, उम्मेद पुत्र महेश शर्मा, विनोद पुत्र महेश शर्मा, लालचन्द पुत्र भींवराम शर्मा, हंसराज पुत्र हरलाल जाट निवासी जालबसर ने मुझे धोखे से और पैसे का लालच देकर ग्राम डाबड़ी ले गये और मुझे कहा कि आप का पशुधन और सामान साथ लेकर चलो, वहां आपको कुआं खेत दिला देंगे और रहने के लिये घर भी दिला देंगे। प्रार्थिनी ने बताया कि आरोपियों ने भैंस भी 80हजार रुपये में बेच दी। जब मैंने भैंस के पैसे मांगे तो मुझे जान से मारने का भय दिखाकर बलात्कार का भय दिखाकर अपने घर से निकाल दिया और मेरे पास 20हजार रुपये नगद, एक भैंस व स्त्रीधन सामान को जबरदस्ती अपने पास रख लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोमवती अमावस्या पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सत्संग का आयोजन
समाचार गढ़, 30 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामदेव जी मंदिर (गोपाल गौशाला के पास) प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…