समाचार गढ़, 20 जून। सरकार के निर्देशों के बाद लगातार प्रदेश में अतिक्रमण की कारवाई की जा रही है। ऐसे में आज सुबह-सुबह रानी बाजार स्थित एक दुकान के आगे बनी चौकी पर पीला पंजा चलाया गया है। पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई के निर्देश के बाद एएसआई कमल चावरिया पुलिस जाब्ते और जेसीबी के साथ पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया है। चावरिया बताया कि दुकान के आगे 3 फीट तक अतिक्रमण किया गया था। दुकानदार को नोटिस भी दिया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई है।












