समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तूनवाल की अगुवाई में प्रदेश के सभी जिलों से बेरोजगार योग शिक्षक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करते हुए योग भर्ती के लिए व निरोगी राजस्थान हेतु 6 सूत्रीय मांग पत्र देकर अवगत करवाया। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में योग समिति की मुख्य मांगे जिसमें योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए, योग पद्धति को चिरंजीवी योजना में शामिल किया जाए, प्रदेश में योग बोर्ड का गठन किया जाए, मान्यता प्राप्त योग शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाए, प्रदेश के सभी विभागों में योग भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाए इत्यादि मांगो को लेकर योग समिति पिछले एक साल से प्रदेश के सभी बेरोजगार योग शिक्षको को जोड़कर उनके रोजगार हेतु लगातार प्रयास कर रही है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…