समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वार्ड 15 व 16 में सड़क निर्माण कार्य को रूकवाने के लिए पालिका प्रतिपक्ष नेत्री अंजू पारख सहित अन्य पार्षद सहित मौहल्ले के लोग उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 15 व 16 में चांद काजी से महिन्द्रा एजेन्सी तक सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन सड़क का निर्माण घरों से 3 फिट ऊपर किया जा रहा है, सड़क की ऊचांई 3 फिट होने से घरों में वहां मौजूद घर नीचे चले जायेगे, पानी निकासी की समस्या होगी, इसके साथ साथ बरसाती पानी भी घरांे में जायेगा। जिसके कारण वहां निवास कर रहे लोगों को हमेशा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पालिका प्रतिपक्ष नेत्री अंजू पारख ने इस सड़क निर्माण के कार्य को तुरन्त रूकवाने को कहा है। इस दौरान पार्षद दाऊद अली, यूसुफ, पार्वती कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज पारख, यूथ कांग्रेस के देहात जिला महासचिव गोल्डन तंवर प्रहलाद सुनार, राजू माली व वार्ड के सरवर लोहार, अकबर लोहार ,चांद लोहार, रफीक टेलर, अजीत काजी, चांद काजी, गुरु काजी, राजू माली, बनवारी सोनी, किशन सोनी, अजीत काजी, जमील काजी, शौकत लोहार, मुमताज लोहार, नवरंग सोनी, संजय राजपूत सद्दाम काजी, आदिल, घनश्याम सोनी, अमीन काजी, मुस्लिम काजी, शाकिर काजी,असगर अली भाटी, रमजान काजी, मुरादली काजी, आदि उपस्थित रहे।