समाचार गढ़, 4 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। एक युवक ने थाने पहुंच जान से मारने व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज़ करवाया। गांव गोपालसर निवासी मदनलाल पुत्र भैराराम जाट ने गांव जैतासर निवासी रामलाल पुत्र तुलछाराम जाट सहित 3-4 अन्यों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब 5.25 बजे आरोपियों ने घुमचक्कर पर उसे घरे लिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। परिवादी की जेब से रूपए निकाल लिए और उसकी गाड़ी तोड़ डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दे दी है।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…