समाचार-गढ़, 29 सितम्बर 2023। यूथ काँग्रेस श्रीडूंगरगढ़ की टीम लगातार गाँवों के दौरे कर रही है। आज युवा टीम द्वारा हर घर राहत अभियान के तहत क्षेत्र के गांव धनेरू, कुंपालसर, बाडेला, बरजांगसर, नोरसरीया, मिंगसरिया पहुंची और गांव के प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक घर, प्रत्येक ढाणी ओर गुवाड़ में जाकर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजना की विशेष पुस्तिका वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान टीम के युवा तुलछीराम जाखड़, शुभम शर्मा, मामराज जाखड़, बलराम हरडू, गणपत जाखड़, भियाराम जाखड़, देवीलाल जाखड़ मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…