समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 बिग्गा से राजलदेसर की तरफ स्कूटी गाय से टकरा गई ओर स्कूटी पर सवार युवक नीचे गिर गया। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने आपणों गांव सेवा समिति को सूचना दी जिस पर सेवादार मौके पर पहुंचे। उस दौरान युवक बेहोशी हालत में था। युवक को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान पंकज प्रजापत निवासी राजलदेसर के रूप में हुई है। युवक के परिजनों को सूचित किया गया है। जानकारी के अनुसार युवक के हेलमेट नहीं पहना हुआ था।












