समाचार गढ़, 23 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ शहर व गांवो में विद्युत विभाग के लोहे के पोल, सीमेंट के जर्जर पोलों को बदलने व झूलते तारों को ठीक करवाने की मांग करते हुए ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। बाना ने बताया कि क्षेत्र में लोहे के पोल से आने वाले करंट के कारण बेजुबानों के मरने की अनेक घटनाएं हो रही है। वहीं झूलते तार व सीमेंट के जर्जर पोल भी परेशानी का कारण बने हुए है। बाना ने उपखंड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे पोल चिह्नित कर उन्हें अतिआवश्यक कार्य में लेकर बदलवाने की मांग की है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…