समाचार गढ़,श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर, 6 नवंबर। अखिल भारतीय किसान सभा, जिला कमेटी बीकानेर की अतिआवश्यक बैठक आज बीटीआर भवन, पुरानी गिन्नाणी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने की। इस दौरान जिला सचिव कॉमरेड जेठाराम लाखूसर, जिला कोषाध्यक्ष कॉमरेड मोहन भादू, जिला उपाध्यक्ष कॉमरेड अशोक शर्मा, प्रेस प्रवक्ता शेखर रेगर, मुखराम गोदारा, हड़मान मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में खरीफ सीजन में बाजार में फसल भावों में आई भारी मंदी तथा किसानों को हो रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। किसान सभा ने सरकार से मांग की कि —
मूंग एवं मूंगफली की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाए, बंद पड़े पंजीयन पोर्टल को चालू कर वंचित किसानों का पंजीयन किया जाए, समर्थन मूल्य खरीद की तिथि तत्काल घोषित कर खरीद कार्य बिना देरी शुरू किया जाए, सरकारी खरीद में नए-नए नियम लागू कर किसानों को भयभीत करने की प्रक्रिया बंद की जाए, बाजार में मंदी को देखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीद का लक्ष्य बढ़ाया जाए, फसल बेचने के लिए लाइन में लगे किसानों का पुनः पंजीयन कर उन्हें लाभ दिया जाए, पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंगफली को सीजन में ₹4000 प्रति क्विंटल बेचने की प्रक्रिया रोकी जाए, तथा बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद की जाए।पूर्व विधायक माहिया ने बताया कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि उपरोक्त मुद्दों पर व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए 10 नवंबर को किसान सभा की विस्तारित बैठक बीटीआर भवन, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर में आयोजित की जाएगी।










