महिला ने अपने पति व बेटे के साथ मिलकर एक अन्य महिला से मारपीट की। गांव मोमासर की निवासी रुक्मणि पत्नी गुलाबसिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए इसी गांव की झणकार देवी पत्नी मदनसिंह व पुत्र भंवरसिंह के खिलाफ खेत में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने खेत के रास्ते पर रोपे गए पट्टी के टुकड़े उखाड़ लिए और ओलमा देने पर रंजिश रखने लगे। गत 10 नवंबर को ऊंट गाड़ा लेकर आए और पीड़िता को गालियां देने लगे मना करने पर झोंपड़ी में घुस कर मारपीट की। पति ने बीचबचाव कर छुड़वाया तो आरोपी जाते हुए तार पट्टी की चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










