Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसेसोमूं स्कूल का शत-प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम

सेसोमूं स्कूल का शत-प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

सेसोमूं स्कूल का शत-प्रतिशत रहा, कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम
सेसोमूं स्कूल का कक्षा 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य तथा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा। कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में 95.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर दीया बाहेती ने प्रथम स्थान, 95 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तनीषा लखोटिया ने द्वितीय स्थान एवं 94.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर गौरव स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में 12 विद्यार्थियों (दीया बाहेती-95.8, तनीषा लखोटिया-95, गौरव स्वामी-94.4, भूमिका मूंधड़ा-93.8, राहुल कुमार राजपुरोहित-93.8, जानकी झंवर-93.6, सार्थक जैन-93.4, कन्हैया अग्रवाल-92.6, रचना ओझा-91.6, निहारिका राठी-91.2, विशाल  कुमार डागा-91 तथा कनिष्का बिहानी-90.4) ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 80-90प्रतिशत के बीच 16 विद्यार्थियों ने स्थान दर्ज कराया और 70-80 के बीच 05 विद्यार्थी, 50-70 प्रतिशत के बीच 06 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।  


कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में प्रभा स्वामी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवीन गोदारा ने द्वितीय स्थान एवं 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अर्पिता गोदारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में 4 विद्यार्थियों  (प्रभा स्वामी -87, नवीन गोदारा-86.8,  अर्पिता गोदारा-83.4 तथा दीपिका मूंधड़ा 81.6) ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला का गौरव बढ़ाया। 4 विद्यार्थियों ने 80-90  प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये जबकि 10 विद्यार्थियों ने 60-80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 


साथ ही कक्षा 10वीं में 93  प्रतिशत अंक प्राप्त कर नियति डागा ने प्रथम स्थान, 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहित जैन ने द्वितीय स्थान एवं तृप्ति सोनी 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों में से विद्यार्थियों (नियति डागा-89, मोहित डागा-89, तृप्ति सोनी 87.4, विवेक शर्मा-87, पार्थ व्यास-85.2, नमन अग्रवाल-85, यशांक डागा-84.6, शुभम मूंधड़ा-84.2, साक्षी माली-81.6, धारा तापड़िया-81.2, मुरलीमनोहर सोनी-81, गर्विता राजवी-80.8 तथा गणेशमल बिहानी-80.2) ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 80-100 प्रतिशत के बीच 13 विद्यार्थी, 70-80 प्रतिषत के बीच 17 विद्यार्थी, 60-70 प्रतिशत के बीच 12 विद्यार्थी एवं 50-60प्रतिशत के बीच 10 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए।


शाला के इस परिणाम पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं में खुसी  का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को दिया तथा ईश्वर एवं माता-पिता को धन्यवाद दिया। इस परिणाम पर शाला के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं अध्यक्षा पद्मा मूंधड़ा ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शाला के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ घनश्याम गौड़ ने बताया कि सेसोमूं का उद्देश्य समस्त बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। सभी बच्चों का शानदार परिणाम इस बात को साबित करता है कि केवल प्रतिभाशाली बच्चों पर ध्यान नहीं देकर सभी बच्चों पर बराबर ध्यान दिया जाता है।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन