समाचार गढ़, 7 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव में अवैध रूप से शराब की बेचे जाने व शराब ठेका बन्द करवाने की मांग को लेकर पिछले 67 दिन से धरना लगातार जारी है। इस दौरान शराब माफियों ने लड़ाई झगड़ा भी किया लेकिन ग्रामीणों की एकजुटता से वो कुछ नहीं कर पाये। अब आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के नेतृत्व में शराब बन्दी को लेकर वोटिंग करवाने के लिए उप खण्ड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में 1153 लोगों ने हस्ताक्षर कर गांव में पुरजोर तरीके से शराब बन्दी की मांग की है। बताया जाता है कि 51 प्रतिशत वोटिंग होने पर नियम के तहत यहां से ठेका बन्द कर दिया जाएगा। ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल में सरपंच रामचंद्र चोटिया, पूर्व सरपंच तिलोकराम मेघवाल, पूर्व सरपंच नारायण कमलिया, मालाराम चोटिया, प्रभुराम चोटिया, गजानन्द शर्मा, सांवरमल सहू, सुभाष चोटिया, आशुराम चोटिया, जगदीस चोटिया, किशन चोटिया, श्यामसिंह सारण आदि सम्मिलित रहे।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…