समाचार-गढ़, 24 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। विश्व रक्षक बाबा श्री भैरवनाथजी मन्दिर बिग्गा धाम में 26वां वार्षिक उत्सव 28 सितम्बर को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। भादवे महीने में रोज बीकानेर, गंगानगर, चुरू, बीदासर, सुजानगढ़, नागौर, जयपुर, दिल्ली से बाबा के भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। 26 सितम्बर रात्रि बीन का जागरण विष्णु भोपा पार्टी, 27 सितम्बर रात्रि 9 बजे अभिषेक किया जाएगा। 28 सितम्बर गुरुवार सुबह 10.30 बजे महा आरती के पश्चात 151 किलो रोटे का भोग और रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन राधेश्याम भाट एन्ड पार्टी फतेहनगर भीलवाड़ा, मुकेश वैष्णव गोटन सिंगर चेतन उदयपुर, विमला राव पाली, बाबा श्री भैरवनाथजी के भजनों का गुणगान करेंगे।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…