समाचार-गढ़, 24 सितम्बर 2023। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज हो रही है। तमाम पार्टियों के दावेदार अलग-अलग अंदाज से अपनी दावेदारी जाता रहे हैं। इन दिनों भाजपा में भी हलचलें काफी तेज हुई है जब से पूर्व विधायक व भाजपा के दिग्गज नेता किसनाराम नाई पार्टी में फिर से शामिल हुए है। पार्टी में फिर से शामिल होने के बाद पूर्व विधायक नाई लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और उनका पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार स्वागत सम्मान भी किया जा रहा है। पूर्व विधायक किसनाराम द्वारा आज नेशनल हाईवे 11 स्थित के.आर. फार्म हाउस पर बीजेपी जन समर्थन समारोह एवं पूनरासर बालाजी की स्वामणी का प्रसाद रखा गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से 4 साल बाद फेस टू फेस मुलाक़ात होगी। इस आयोजन से भाजपा को तो चुनाओं में फायदा होगा ही इसके साथ-साथ पूर्व विधायक नाई भी बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। तीन बार विधायक रह चुके नाई एक बार फिर जन समर्थन जुटाने में जुट गए हैं।
डॉ. भागीरथ माचरा को अर्पित की श्रद्धांजलि: पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, अमरसर। पूर्व विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक, पूर्व…