सामाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ। बढ़ती गर्मी के साथ आमजन के साथ पक्षी भी बेहाल है। पक्षियों को पानी की कमी से बचाने और उन्हें इस गर्मी में संरक्षण के लिए पालिका द्वारा 500 परिंडे लगाकर उनमें जल डाला जाएगा। जिसकी शुरुआत पालिका परिसर में लगाकर की गई। एसडीएम उमा मित्तल, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, थानाधिकारी इंद्रकुमार, ईओ संदीप बिश्नोई ने परिंडे लगाकर उनमें जल भरा। ईओ बिश्नोई ने कहा कि कस्बे में कुल 500 परिंडे लगाएं जाएंगे ताकि गर्मी से बेहाल पक्षियों को राहत मिल सके। इसके साथ ही पानी की कोई खेळी खाली है तो उसे भी भरा जाएगा।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…