समाचार गढ़ 2 अगस्त 2025 । कृषि विभाग ने खरीफ-2025 की अब तक की बुवाई का आंकड़ा जारी किया है। राज्य में कुल बुवाई लक्ष्य 1.65 करोड़ हेक्टेयर रखा गया था, जिसमें से अब तक 1.52 करोड़ हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है यानी 93% लक्ष्य पूरा हुआ।
धान की बुवाई लक्ष्य से 144%, ज्वार 104%, मूंगफली 102%, मक्का 100%, बाजरा 98%, चौला 97%, मोठ व ग्वार 92-92% और मूंग की बुवाई 91% दर्ज की गई है।










