समाचार-गढ़, 25 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के चर्चित हत्याकांड में एक टैक्सी चालक की सूझबूझ, जागरूकता और हिम्मत ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में लाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। गत सोमवार की रात्रि को बाड़ेला गांव की रोही में जवाईं गोपालनाथ सिद्ध द्वारा अपने वृद्ध ससुर जिरामनाथ सिद्ध की निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मंगलवार सुबह 8:45पर जैसे ही खबर मिली, थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने उच्चाधिकारियों को वारदात की जानकारी दी और घटनास्थल पर पुलिस जाब्ता रवाना हो गया। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि इस घटना की हत्या की सूचना के कुछ ही देर बाद सुबह 10:30बजे एक ऑटो चालक थाने आया। उसने पुलिस को बताया कि उसके ऑटो में एक आदमी बैठा है जिसने मेरे फोन से किसी पर बात करते हुए हत्या की बात की है। पुलिस ने तुरन्त उस आदमी से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया और सारी वारदात के बारे में बता दिया। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने ऑटो चालक श्रवणकुमार को शाबाशी देते हुए पुलिस अधीक्षक को उसे जिलास्तर पर सम्मानित करने के लिए नाम भेजा है और पुलिस मित्र के रूप में उसे मनोनीत किया है।
थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिकों को अपने आसपास की घटनाओं पर नजर रखनी चाहिए और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की जानकारी तुरन्त पुलिस को देने का प्रयास करना चाहिए। थानाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक जागरूकता का परिचय देवे और पब्लिक पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करें।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 24 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि नवमी 07:55 PM 🔅 नक्षत्र हस्त 12:17 PM 🔅…