श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की शांति देवी के पास पुरातन सिक्कों व नोटों का गजब कलेक्शन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की शांति देवी के पास पुरातन सिक्कों व नोटों का गजब का कलेक्शन मिला। शांति देवी जो राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के माता जी है। शांति देवी ने बताया जिस तरह मेरा बेटा ओम योग पुरातन संस्कृति को धरातल पर लागू करवाने के लिए पीछले बीस सालों से लगातार प्रयास कर रहा है और अब तो पुरा जीवन योग सेवा के लिए समर्पित कर चुका है और जल्द ही भारत योग यात्रा शुरु करने जा रहा है उनकी योग यात्रा मरते दम तक चलने वाली है। शांति देवी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ओम ने सारी पढ़ाई पूरी अच्छे अंकों के साथ पूरी की लेकिन सरकारी नौकरी के लिए नहीं वो हमेशा एक ही बात कहता है कि मरते दम तक योग सेवा का कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा में जीवन समर्पित कर दिया है। उसी तरह में भी पुरातन सिक्कों व नोटों का कलेक्शन पीछले साठ सालों से कर रही हैं। जिनमें एक पैसा, दो पैसा, तीन पैसा, पांच पैसे, दस पैसे, चवनी, पच्चास पैसे, एक रूपया, दो रूपया, पांच रूपये, दस रूपये इनके तो पुरातन सिक्कों का कलेक्शन साथ कागज के नोटों में एक रूपया, दो रूपया, पांच रूपये, दस रूपये, बीस रूपये, पच्चास रूपये, सौ रूपये, दो सौ और पांच सौ रूपयों के पुराने नोट उन पर अंकित पुरातन संस्कृति की विभिन्न कलाकृतियां उनके साथ कुछ ऐसे भी सिक्के और नोट है जो नेपाल, सऊदी अरब विदेशी मुद्रा में डॉलर भी शामिल हैं।













