समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज रविवार को सुबह फिट हुआ हिट युवा आगाज़ हुआ। इसके अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे मालू भवन से सेवाकेंद्र व्यवस्थापिका साध्वी डॉ. संपूर्णयशाजी द्वारा मंगलपाठ से शुरू हुआ। यह साइकिल रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से झंवर बस स्टैंड से सरदारशहर रोड़ से गौरव पथ होते हुए पुनः मालू भवन में संपन्न हुई।
फिट युवा हिट युवा बैनर तले हुई इस रैली को कान्ति कुमार पुगलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के शुभारंभ में तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा, मंत्री, सदस्या कन्यामंडल, सहसंयोजिका भी उपस्थित रही। ते.यु.प मंत्री दीपक सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में 35-40 युवकों व किशोरों ने जैन धर्म के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।













