श्रीडूंगरगढ़ के शक्ति केन्द्र बिग्गा बास-2 के बूथ अध्यक्षों की मीटिंग ली बीकानेर देहात जिला प्रभारी ओम सारस्वत चूरू ने
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भाजपा में प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर हो रहे कार्यक्रमों के संदर्भ में श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल के शक्ति केन्द्र की मीटिंग लेने पहुंचे जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल के शक्ति केन्द्र बिग्गा बास-2 के सभी छः बूथ अध्यक्षों,शक्ति केन्द्र संयोजक,प्रभारी की मीटिंग ली जिसमें पार्टी कार्यों की सभी सरंचना की जांच करते हुए सभी कार्य पूर्ण पाए जाने के बाद बूथ अध्यक्षों को अपने बूथ के घरों में गहलोत सरकार के फैल कार्ड वितरित करने तथा आगामी 1 अगस्त को जयपुर में होने वाले महा घेराव में चलने का आहान किया । प्रभारी के साथ उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने द्वीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को सबसे फैल और जन विरोधी सरकार बताया तथा बूथ स्तर पर होने वाले सभी कार्यों को तत्परता से करने हेतु बूथ अध्यक्षों को प्रेरित किया । मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने सभी अध्यक्षों को भाजपा कार्यकर्ताओं के दो-दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा तथा मतदाता सूची में नए मतदाताओं को आग्रह करके जुड़वाने के लिए प्रेरित किया । जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी तथा नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने गहलोत सरकार के फैल कार्ड घर-घर वितरित करने के लिए कहा ।
इस दौरान प्रभारी ओम सारस्वत चूरू के आग्रह पर सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने बूथ पर आगामी कार्यक्रमों के करने के संकल्प के साथ 5-5 पौधारोपण करने की भी शपथ ली जिसकी शुरुआत आज ही बूथ न.102 पर प्रभारी के साथ सभी ने पौधारोपण करके की । तथा इसके पश्चात बूथ के घरों एवं दुकानों पर गहलोत सरकार के फैल कार्ड वितरित किए तथा आगामी 1 अगस्त को जयपुर चलने का आहान किया ।
इस दौरान महामंत्री महेश राजोतिया, शक्ति केन्द्र प्रभारी मूलचंद इंदोरिया,शक्ति केन्द्र संयोजक भवानी प्रकाश तावनियां,बूथ अध्यक्ष मदन गौड़, बूथ अध्यक्ष ओम प्रजापत, बूथ अध्यक्ष छगन नाई, बूथ अध्यक्ष तरुण प्रजापत,बूथ अध्यक्ष किशन पूरी, बूथ अध्यक्ष शिव भगवान पुजारी मोहनलाल शर्मा,तोलाराम पारीक सहित शक्ति केन्द्र बिग्गा बास – 2 के अपेक्षित बूथ अध्यक्षगण उपस्थित रहे।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…