समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ में गांवों में बिजली संकट छाया हुआ है। लोडेरा गांव के कृषि कुंवों के किसानों ने जीएसएस पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में AEN मुकेश मालू ने श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी को सूचना दी। यहां दो फीडर है और इन दोनों फीडर में सुबह व शाम बिजली दी जाती है। जानकारी के अनुसार जिस फीडर में कृषि कुवें कम थे उसमे सुबह बिजली दी जा रही थी वहीं ज्यादा कृषि कुंवों वाले क्षेत्र में शाम को बिजली दी जा रही थी। लेकिन अधिकारी बदले जाने के बाद अधिक कृषि कुंवों वाले क्षेत्र में सुबह बिजली देने वह कम कृषि वाले क्षेत्र में शाम को बिजली देने की बात का विवाद है। किसानों का कहना है कि जैसे पहले दोनों फीडरों में जिस समय बिजली दी जा रही थी वैसे ही दी जाए। ऐसे में दोनों क्षेत्र के किसानों का आपसी विवाद है और इन्होंने जीएसएस पर कब्जा कर लिया है और दोनों फीडरों में ही बिजली नहीं देने पर अड़े हुए हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…