समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे 11 खाकी धोरे के पास एक ट्रक व कार की टक्कर हुई है। इस टक्कर से ट्रक पलट गया है तो वहीं कार क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार ट्रक रतनगढ़ की ओर जा रहा था और कार श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रही थी। ट्रक में आग लगने की सूचना है ऐसे में दमकल भी मौके पर पहुंच गई है। कार में सवार युवक झुंझुनू निवासी नंदकुमार जाट व अमित जाट को आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। ट्रक के पलट जाने से रास्ता भी जाम हो गया है जिसे खुलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…