योग हितेषी ओम कालवा राष्ट्रीय योग क्रान्ति अभियान का पोस्टर विमोचन दिल्ली से करवाते हुए भारत योग यात्रा का किया शुभारंभ।
समाचार-गढ़, 28 अगस्त 2023। दिल्ली डीडी, शादुल स्पोर्ट्स, एनएसएस कैंपस, सेक्टर ग्यारह में योगा लवर्स फाउंडेशन की ओर से रविवार शाम को आयोजित छठे आई कॉन अवॉर्ड समारोह में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में पीछले दो सालों से योग प्रशिक्षण दे रहे व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगगुरू ओम कालवा को मिली राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी। देश के डिग्री डिप्लोमा प्राप्त योगी भाई बहनों को जोड़ते हुए योग पद्धति को धरातल पर लागू करवाना व योग शिक्षकों के रोजगार हेतु राष्ट्रीय योग क्रांति अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ करते हुए योग हितेषी ओम कालवा को राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी। साथ ही इस अभियान में योगा लवर्स फाउंडेशन के संचालक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू सुनील सिंह व योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव को अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। इस कार्यक्रम में शामिल देश की नामी हस्तियों के हाथों से इस अभियान के प्रमुख उद्देश्यों से सुसज्जित पोस्टर का विमोचन करते हुए भारत योग यात्रा का शुभारंभ करवाया गया। योगा लवर्स फाउंडेशन दिल्ली की ओर से ओम कालवा को राजस्थान का प्रेजिडेंट नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र, आई कार्ड, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साथ रहे प्रदेश के रामावतार यादव, अचार्य हेमंत आर्य, राकेश कुमार तूनवाल, रामनिवास रोलण, जय सिंह जांगिड़, साधुराम यादव ने ओम कालवा को भारत योग यात्रा की बधाई देते हुए राष्ट्रीय योग क्रान्ति अभियान की सफलता की मंगल कामनाएं प्रेषित की।