चौरडिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की की प्रार्थना
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 28 अगस्त। कांग्रेस के कदवार नेता रामेश्वर डूडी के अचानक बीमार होने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरडिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीव दया गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर व गौशाला प्रांगण में बने श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। इस दौरान निर्मल कुमार मालू, वासुदेव जोशी, प्रवीण सेवक, ओम प्रकाश राठी, बंसीलाल झांबक, हीरालाल पुगलिया, छगन प्रजापत, पुखराज भार्गव अमिचंद जाट, मांगीलाल तावनिया, ओमनाथ सिद्ध, किशनलाल प्रजापत व जमुना प्रसाद सिखवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।