समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हंुए जेतासर में हरियाणा निर्मित अवैध देशी शराब को जब्त करते हुए दो जनों धर दबोचा है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की गांव जेतासर में एक सफेद रंग की बोलेरो में दो युवक शराब बेचने की फिराक में है। हेड कांस्टेबल सेवाराम कांस्टेबल मुकेश कुमार व कमलेश कुमार के साथ गांव में पहुंचे व आम गलियों में बोलेरो को ढूंढा। आखिर दोपहर 2 बजे छोटूराम खिलेरी के घर के सामने पीपल गट्टे की ओर से एक बोलेरो दौड़ती आई और पुलिस की गाड़ी को देखकर उसमें से एक युवक कूद कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया व पूछताछ की गई। सेवाराम ने बताया कि बोलेरो सवार 45 वर्षीय केशाराम पुत्र मघाराम जाट निवासी जेतासर व 40 वर्षीय प्रदीपकुमार पुत्र जिलेसिंह जाट निवासी बाढड़ा हरियाणा को पकड़ कर पूछताछ की गयी उनके जवाब संतोषजनक नहीं मिले और पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली। बोलेरो में रखी 18 कार्टून अवैध शराब पुलिस ने जब्त कर ली। सभी कार्टूनों में हरियाणा में निर्मित देशी शराब की कुल 216 प्लास्टिक की बोतलें बरामद की गयी है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…