समाचार-गढ़, 11 सितम्बर 2023। किसानों की सिंचित व बारानी फसलों का सर्वे करवाकर बीमा कंपनियों से बीमा व सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग बाबा रामदेव सेवा समिति ऊपनी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर की है। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रीडूंगरगढ़ में किसानों की फसलें वर्षा व बिजली की कमी के कारण सिंचित व बारानी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। सरकार द्वारा छः घण्टें बिजली देने के हिसाब से किसानों ने अपने खेतों में मुंगफली कि फसलों का बिजान तो आढ़तियों से बिज उधार लेकर कर दिया लेकिन सरकार द्वारा छः घण्टें की बिजली आपूर्ति के बजाय तीन घण्टें भी बिजली नहीं देनें से मुंगफली की फसलें पूरी तरह से जल गई है। राम और राज दोनों के रूठ जाने से मजबुर किसान अधजली व अधपकी फसल काटने पर मजबूर है। किसान अब कैसे तो आड़तियों का पैसा चुकाये, कैसे बिजली का बिल भरे और कैसे बैंक का ब्याज भरे। समिति ने सरकार से शीघ्र किसानों के कर्ज का ब्याज व बिजली बिल माफ करने, बीमा कंपनियों से बीमा क्लेम किसानों के खाते में डलवाने की मांग की है।
श्रीडूंगरगढ़ में सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी का सरेराह किडनैप, पुलिस जांच में जुटी
समाचार गढ़, 22 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार शाम सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी के सरेराह किडनैप होने से हड़कंप मच गया। बाजार से मां पुष्पा के…