श्रीडूंगरगढ़ के चार युवकों पर 20 वर्षीय युवती का अपहरण करने का मामला दर्ज
समााचार-गढ़, 11 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास निवासी एक 20 वर्षीय युवती मुस्कान सोमवार सुबह सुबह अपने घर पर ही थी और उसके बाद चार युवकों द्वारा वर्ना कार व एक क्रेटा गाड़ी से युवती को भगा ले गए व उसका अपहरण कर लिया ये आरोप युवती के पिता ने पुलिस थाने में हाजिर होकर पुलिस को बताई। पिता ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने मुख्य आरोपी आडसर बास निवासी कन्हैयालाल इसके साथ शामिल बिग्गाबास के निवासी अशोक, कालूबास के रवि व आडसर बास के रोहित पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।