67वीं जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल ने लहराया परचम
समाचार-गढ़, 12 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सेसोमूं स्कूल ने 67वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। शाला के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल तथा बीरेश कुमार राजपूत ने बताया कि हैंडबॉल का फाइनल मैच तेजाणा उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेजरासर में खेला गया। जिसमें अंडर-17 आयु वर्ग में सेसोमूं स्कूल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालू को 34-24 स्कोर से हराकर जिला स्तरीय खिताब अपने नाम किया और इसी क्रम में अंडर-19 आयु वर्ग में 21-19 स्कोर हासिल करके सेसोमूं स्कूल उप-विजेता रही। बच्चों की इस जीत पर संस्था के चैयरमेन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। शाला के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…