67वीं जिला स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सेसोमूं स्कूल ने लहराया परचम
समाचार-गढ़, 12 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सेसोमूं स्कूल ने 67वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। शाला के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल तथा बीरेश कुमार राजपूत ने बताया कि हैंडबॉल का फाइनल मैच तेजाणा उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेजरासर में खेला गया। जिसमें अंडर-17 आयु वर्ग में सेसोमूं स्कूल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालू को 34-24 स्कोर से हराकर जिला स्तरीय खिताब अपने नाम किया और इसी क्रम में अंडर-19 आयु वर्ग में 21-19 स्कोर हासिल करके सेसोमूं स्कूल उप-विजेता रही। बच्चों की इस जीत पर संस्था के चैयरमेन जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने हार्दिक बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। शाला के प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…